पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित असम के पूर्व डीआईजी को हिरासत में लिया गया

पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित असम के पूर्व डीआईजी को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

गुवाहाटी, छह अक्टूबर (भाषा) पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित, असम के पूर्व डीआईजी पीके दत्ता को भारत-नेपाल सीमा पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि असम सीआईडी द्वारा जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) के बाद सुरक्षा बलों ने दत्ता को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जी पी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दत्ता को अभी पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले किया गया है और असम पुलिस की एक टीम उसे राज्य में लाने के लिए रास्ते में है।

दत्ता एक अन्य आरोपी, भाजपा के निष्कासित नेता दिबान डेका के साथ फरार हो गया था। डेका को एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

राज्य पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

पेपर लीक मामले में अब तक 32 लोगों को पकड़ा गया था और दत्ता की गिरफ्तारी के बाद यह संख्या 33 हो जायेगी।

भाषा देवेंद्र शाहिद

शाहिद