आबकारी विभाग समस्त राज्यों में करेगी 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
आबकारी विभाग समस्त राज्यों में करेगी 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
नई दिल्ली: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर कई तरह के फर्जी मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। फर्जी मैसेज के जरिए कई दावे किए जाते हैं, लेकिन जांच में ये दावे फर्जी साबित होते हैं। इसी तरह इन दिनों एक और मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं। लेकिन पीआईबी ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच की है, जिसके बाद यह पाया है कि यह फर्जी दावा है। साथ ही कहा है कि सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है।
Read More: आज से रात 8 बजे बंद हो जाएंगी सभी दुकानें, केवल आवश्यक सेवाओं के लिए अधिक समय की अनुमति
दावा: #Whatsapp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं।#PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/Tam4Jtbc4P
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 18, 2020

Facebook



