भुवनेश्वर में बार पर छापेमारी के दौरान बदमाशों ने आबकारी अधिकारियों पर हमला किया
भुवनेश्वर में बार पर छापेमारी के दौरान बदमाशों ने आबकारी अधिकारियों पर हमला किया
भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (भाषा) भुवनेश्वर में समय पर बार बंद करने और निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए छापेमारी कर रहे आबकारी अधिकारियों पर नशे में धुत कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी
आबकारी विभाग ने शनिवार रात ओडिशा की राजधानी में 30 से अधिक बार पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि चंद्रशेखरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के पटिया में एक बार पर छापे के दौरान, नशे में धुत कुछ लोगों ने आबकारी अधिकारियों के वाहनों पर शराब की बोतलें फेंकीं। हालांकि, इस घटना में आबकारी अधिकारियों को कोई चोट नहीं आई।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चंद्रशेखरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।’
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग नियमों का पालन न करने वाले बार के खिलाफ अपना प्रवर्तन अभियान जारी रखेगा।
सत्य विहार क्षेत्र के पलासुनी में 12 दिसंबर की सुबह एक रेस्तरां में लगी भीषण आग की घटना के मद्देनजर छापेमारी की गई।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां बिना लाइसेंस के बार संचालित कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



