आबकारी नीति जांच: सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए विस्तृत प्रश्नावली तैयार की

आबकारी नीति जांच: सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए विस्तृत प्रश्नावली तैयार की

  •  
  • Publish Date - February 25, 2023 / 09:20 PM IST,
    Updated On - February 25, 2023 / 09:20 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है। गिरफ्तारी की आशंका के बीच आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के समक्ष उनके रविवार को पेश होने की संभावना है।

सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है। उन्हें मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन बजट संबंधी तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने पूछताछ टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीबीआई ने उनसे 26 फरवरी को पेश होने को कहा था।

सिसोदिया ने यह अंदेशा जताया है कि जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि वे मुझे गिरफ्तार कर ऐसा करेंगे।’’

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, जिसके एक महीने पहले जांच एजेंसी ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

सीबीआई सिसोदिया से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों के साथ उनके कथित संबंधों और गवाहों के बयानों में किये गये दावों के बारे में पूछताछ करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया के करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयानों और ‘साउथ लॉबी’ के कथित सदस्यों से पूछताछ से हासिल हुई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आप नेता के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है।

‘साउथ लॉबी’ राजनेताओं और शराब कारोबारियों की एक मंडली है, जिन्होंने आबकारी नीति कथित तौर पर अपने पक्ष में कर ली थी।

यह आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति कुछ खास ‘डीलर’ के पक्ष में थी, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि, आप ने इन आरोपों को खंडन किया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव