कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर खर्च हुए 42 लाख रुपए, कई वीवीआईपी मेहमानों पर 1 लाख से ज्यादा

कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर खर्च हुए 42 लाख रुपए, कई वीवीआईपी मेहमानों पर 1 लाख से ज्यादा

कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर खर्च हुए 42 लाख रुपए, कई वीवीआईपी मेहमानों पर 1 लाख से ज्यादा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 9, 2018 3:52 pm IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के कुल 7 मिनट के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कर्नाटक सरकार ने 42 लाख खर्च किए हैं। ये जानकारी एक आरटीआई से हासिल हुई है। इस शपथग्रहण समारोह को विपक्षी एकजुटता के रुप में देखा गया था। इस दौरान देश के तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता पहुंचे थे।

कुमारस्वामी के शपथग्रहण के दौरान मंच पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख माययावती और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दिखे थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने बदला ‘मियां का बाड़ा’ गांव का नाम, अब कहलाएगा महेश नगर

इनके साथ ही, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, रालोद प्रमुख अजित सिंह, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मंच पर मौजूद थे।

इन वीवीआईपी मेहमानों के आतिथ्य पर कर्नाटक के अतिथि सत्कार पर जो रकम खर्च की है, उसके मुताबिक कमल हसन पर 1,02,040 रुपए, अखिलेश यादव पर 1,02,400 रुपए, बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर 1,41,443 रुपए, केरल के सीएम पिनराई विजयन पर 1,02,400 रुपए खर्च किए गए। जबकि कांग्रेस महसचिव अशोक गहलोत पर 1,02,400 रुपए, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 38,400 रुपए, एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर 64,000 रुपए, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर 38,400 रुपए खर्च हुए।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में