विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में टीकाकरण तेज करने को कहा

विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में टीकाकरण तेज करने को कहा

विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में टीकाकरण तेज करने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: March 24, 2021 2:27 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने सरकार से टीकाकरण की गति तेज करने के लिए कहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आए जो 19 दिसंबर के बाद सर्वाधिक हैं, जब एक ही दिन में 1,139 मामले सामने आए थे।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी एल शेरवाल ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अप्रैल और मई में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। समस्या यह है कि मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि वायरस ने अपना स्वरूप बदल लिया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार हल्के और मध्यम स्तर के मामले सामने आ रहे हैं तथा मृत्यु दर कम है।

डॉ. शेरवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्वास्थ्य कर्मचारी अधिक अनुभवी हैं तथा वायरस के बारे में जागरूक हैं। हम अच्छी तरह से तैयार हैं…दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा अच्छी स्थिति में है।’’

उन्होंने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने में टीकाकरण काफी प्रभावी होगा और ‘‘18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को टीका लगाया जाना चाहिए।’’

शेरवाल ने कहा कि लॉकडाउन प्रभावी नहीं होगा और व्यवहार में परिवर्तन तथा कोविड रोधी नियमों के कड़े अनुपालन की आवश्यकता है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर एन के गांगुली ने कहा कि कोविड रोकथाम संबंधी उचित व्यवहार न अपनाने तथा यात्रा प्रतिबंधों में ढील के कारण महामारी के मामलों में फिर से वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को 29 साल से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीका लगाना चाहिए जो संक्रमण के लिहाज से अधिक संवदेनशील हैं।

भाषा नेत्रपाल नीरज

नीरज


लेखक के बारे में