गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर मणिपुर में धमाका, तीन लोग घायल

गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर मणिपुर में धमाका, तीन लोग घायल

गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर मणिपुर में धमाका, तीन लोग घायल
Modified Date: January 25, 2023 / 09:34 pm IST
Published Date: January 25, 2023 9:34 pm IST

इम्फाल, 25 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर बुधवार को मणिपुर के उखरुल कस्बे में हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कस्बे के गांधी चौक पर शाम के समय हुई।

पुलिस ने कहा कि तत्काल विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है और संदेह है कि एक हथगोले के कारण यह धमाका हुआ है।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन घायलों में से 49 वर्षीय महिला के पेट में चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर है, जबकि अन्य दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला को इम्फाल के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जो लगभग 3-4 घंटे की दूरी पर है।

विस्फोट से सड़क पर एक छोटा गड्ढा बन गया और सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों को मामूली क्षति पहुंची।

अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में