विदेश मंत्री जयशंकर ने फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा शुरू की

विदेश मंत्री जयशंकर ने फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा शुरू की

विदेश मंत्री जयशंकर ने फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा शुरू की
Modified Date: January 4, 2026 / 08:46 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:46 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा शुरू की, जहां वह आपसी हितों के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, वह पेरिस में फ्रांसीसी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री ज्यां नोएल बैरोट के साथ वार्ता करेंगे।

 ⁠

जयशंकर की फ्रांस यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी सैन्य अभियान में वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ रही हैं।

मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और बैरोट भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति और वैश्विक महत्व के मामलों पर चर्चा करेंगे।

दोनों मंत्रियों से अगले महीने भारत में होने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने की यात्रा के लिए भी आधार तैयार करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में पेरिस में मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की थी।

विदेश मंत्रालय ने पेरिस में जयशंकर के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि विदेश मंत्री फ्रांसीसी राजदूतों के सम्मेलन के 31वें संस्करण को भी संबोधित करेंगे।

जयशंकर लक्जमबर्ग का भी दौरा करेंगे, जहां वह लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जेवियर बेटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

बेटेल उपप्रधानमंत्री भी हैं।

जयशंकर लक्जमबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में