FaceBook Live पर लग सकता बैन, क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के बाद कंपनी कर रही गंभीरता से विचार
FaceBook Live पर लग सकता बैन, क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के बाद कंपनी कर रही गंभीरता से विचार
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लाइव फीचर पर जल्द ही रोक लग सकती है। फेसबुक का क्रेज लोगों में इस कदर है कि लोग अपने घरेलू कार्यक्रमों को फेसबुक लाइव के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले को फेसबुक लाइव करने के बाद इस सेवा को बंद करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- पीएम मोदी नमो एप के जरिए 500 जगह करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा
फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उनके प्लेटफॉर्म पर कौन लाइव जा सकता है, इस पर नियम बनाने की तैयारी में है । हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया रखा जाएगा। फिलहाल क्या नियम जोड़े जाएंगे इसका खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े- प्रदेश के 14 जिलों में 40 के पार तापमान, राजधानी में आज बारिश की संभावना
सैंडबर्ग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी जांच करेगी कि फेसबुक पर कौन ‘लाइव’ जा सकता है। ये समुदाय गाइडलाइंस जैसे तथ्यों पर आधारित होगा। बता दें कि 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक शूटर ने दो मस्जिदों में करीब 50 लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। इस पूरी वारदात को उसने पेसबुक लाइव के जरिए पूरे विश्व में प्रचारित भी किया था।
ये भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ कैम्प के पास कार में विस्फोट
सैंडबर्ग ने ब्लॉग में लिखा है कि फेसबुक ने 900 से ज्यादा अलग-अलग वीडियो की पहचान की है, जिसमें 17 मिनट के नरसंहार के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नफरत वाले समूहों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए अपने मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने कहा- ‘टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद कांग्रेस के संपर्क में’
मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में, फ्रांस में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य समूहों में से एक ने कहा था कि वो फेसबुक और यूट्यूब पर मुकदमा कर रहे हैं। समूह ने फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो की स्ट्रीमिंग के जरिए हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था । फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी है इसके फिलहाल 2.7 बिलियन यूजर्स हैं।

Facebook



