Facebook यूजर्स को बड़ा झटका! अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल, कंपनी ने किया बंद का ऐलान
Facebook is going to stop this feature from October : Facebook यूजर्स को बड़ा झटका! अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल, कंपनी ने....
Facebook users will have to pay
नई दिल्ली। Facebook is going to close This feature: सोशल मीडिया प्लेटफार्म में Facebook सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है। न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में इस नेटवर्क को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। भारत में कई यूजर्स इस सोशल मीडिया नेटवर्क को यूज करते हैं, लेकिन कंपनी अपने यूजर्स को एक झटका देने वाली है। दरसअल, Facebook का एक फीचर जल्द बंद होने वाला है। जिससे यूजर्स अगले महीने से उस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
अक्टूबर से बंद हो जाएगा ये फीचर
बता दें हम जिस फीचर की बात यहां कर रहे हैं उसका नाम Neighborhoods है। दरसअल, ये एक हाइपरलोकल फीचर है। Facebook अपने इस फीचर को 1 अक्टूबर से बंद कर देने वाला है। बता दें इस फीचर की मदद से लोग अपने आसपास के लोगों के साथ कनेक्ट हो पाते थे।
इतना ही नहीं इस फीचर के जरिये वो अपने एरिया में नई जगहों को भी डिस्कवर कर सकते थे। ये फीचर लोकल कम्युनिटी का हिस्सा है। इस फीचर को सबसे पहले कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में साल 2022 में रोलआउट किया गया था। इसमें यूजर्स के पास च्वॉइस थी वो सर्विस को ज्वॉइन करके सेपरेट प्रोफाइल बना सकते थे।
इस वजह से बंद हो रहा ये Feature
हालांकि इसमें राहत वाली बात ये है कि फिलहाल इस फीचर को बड़े स्तर पर जारी नहीं किया गया है। भारत में अभी ये फीचर लांच नहीं किया गया था। कंपनी अभी कॉस्ट कटिंग पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि Neighborhoods को लॉन्च करने का मकसद लोकल कम्युनिटी को साथ लाना था, लेकिन कंपनी ने सीखा है कि इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका ग्रुप्स हैं। इसके लिए कंपनी ने कुछ गाइडलाइन्स भी तैयार किए थे। 1 अक्टूबर से ये सर्विस बंद हो जाएगी।

Facebook



