Pankaj Tripathi Birthday Special top 10 special Dialogues of pankaj tripathi

Pankaj Tripathi Birthday Special : “ये वासेपुर है, यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और….” पंकज त्रिपाठी के वो 10 Dialogue जिसने दी अलग पहचान

Pankaj Tripathi Birthday Special top 10 special Dialogues of pankaj tripathi : "ये वासेपुर है, यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है" पंकज त्रिपाठी

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 11:54 AM IST, Published Date : December 4, 2022/11:54 am IST

Pankaj Tripathi Birthday Special : पंकज त्रिपाठी बर्थडे स्पेशल। बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज त्रिपाठी की हर फिल्म में हमें कुछ खास और सबसे यादगार प्रदर्शन देखने को मिलता है। हर मूवी में अपने अभिनय और Dialogue से हमेशा वो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ हो या ‘मिर्जापुर’ हर फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। पंकज त्रिपाठी ने अपने हर Dialogue से आज ये मुकाम हासिल किया है। उनके कई फिल्मों में उनके Dialogue को बेहद पसंद किया जाता है। पंकज त्रिपाठी ने साइड रोल निभाने से लेकर कई प्रोजेक्ट्स के नायक होने तक इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको उनके अब तक के 10 सबसे बेहतरीन Dialogue बताने वाले हैं।

Read More : Astrology Tips In Hindi : हमेशा बनी रहती है पैसों की कमी? अपनाएं ये 6 अचूक उपाय, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा

उनके 10 खास Dialogues:

  1. “आपको आदत है बादल के साये में रहने की, रोशनी चाहिए तो सूरज की गरमी झेलनी पड़ेगी” – आपराधिक न्याय
  2. “ये वासेपुर है। यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है, और दूसरे से अपना इज्जत बचाता है।” – गैंग्स ऑफ वासेपुरी
  3. “सांप कितना भी चाहे दुश्मन बन जाए, पर कंट्रोल सपेरे के हाथ में ही होता है!” – मिर्जापुरी
  4. “35 साल पहले हमलोग आजादी जीते, मगर इज्जत जीतना अभी बाकी है कप्तान।” – 83
  5. “जो लोग मेहंदी का साथ नहीं छोडते … किस्मत कभी उनका हाथ नहीं छोड़ती” – गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
  6. “बलिदान देना होगा!…” – सेक्रेड गेम्स
  7. “जिसके हाथ में न्याय देने का अधिकार हो और न्याय ना दे… वो होता है असल मृत” – कागज़
  8. “मां और बच्चे का रिस्ते न दुनिया का सबसे पवित्र का रिश्ता होता है…बच्चे को कोख में पालना दुनिया का सबसे महान काम होता है… मेरा बस चले ना तो मैं भी पाल लूं…” – मिमी
  9. “First टाइम देखा तुझे Love हो गया, Second टाइम में सब हो गया”- स्त्री
  10. “तुम्हे मार नहीं रहे हैं मुक्त कर रहे हैं, ये शरीर त्याग दो फिर नए शरीर में प्रवेश करलो।” – लूडो

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें