केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने वाले कारकों की जांच की जाएगी: पी राजीव

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने वाले कारकों की जांच की जाएगी: पी राजीव

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने वाले कारकों की जांच की जाएगी: पी राजीव
Modified Date: December 14, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: December 14, 2025 8:03 pm IST

कोच्चि, 14 दिसंबर (भाषा) केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने रविवार को कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रदर्शन पर शबरिमला मुद्दे के प्रभाव सहित अन्य सभी कारकों की जांच करेगा।

वर्ष 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रदर्शन की तुलना में, एलडीएफ को इस बार सभी स्तरों पर काफी नुकसान हुआ है।

शबरिमला में सोने की चोरी के मामले से वाम मोर्चा पर असर पड़ा या नहीं, इस बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि इसे उस तरह से नहीं देखा जा सकता।

 ⁠

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा मामले की जांच किए जाने का समर्थन नहीं किया था।

राजीव ने कहा, ‘‘हमने केरल विधानसभा में कहा था कि यह जांच केरल उच्च न्यायालय की देखरेख में गठित एसआईटी द्वारा की जा रही है और इसे पूरी स्वतंत्रता दी गई है। हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी आरोपी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की, लेकिन अब वे एसआईटी जांच को मंजूरी दे रहे हैं।

जब मंत्री से पूछा गया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस मामले में गिरफ्तार पार्टी नेता पद्मकुमार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की, तो उन्होंने कहा कि जांच प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही है।

पद्मकुमार को शबरिमला सोने की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी संरक्षण नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, यह घटना पिछली सरकार के कार्यकाल में घटी थी और तत्कालीन देवस्वोम बोर्ड और उसके मामलों से संबंधित थी।’’

शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक, स्थानीय निकाय चुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने कुल 1,199 स्थानीय निकायों में से चार निगमों, 54 नगरपालिकाओं, सात जिला पंचायतों, 79 प्रखंड पंचायतों और 505 ग्राम पंचायतों में जीत दर्ज की।

वहीं, सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने एक नगर निगम, 28 नगरपालिकाओं, सात जिला पंचायतों, 63 प्रखंड पंचायतों और 340 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक निगम, दो नगरपालिकाओं और 26 ग्राम पंचायतों में विजयी रहा है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में