स्पेशल-26 की तर्ज पर लोगों को सीबीआई अफसर बनकर ठगते थे ये स्पेशल-4
स्पेशल-26 की तर्ज पर लोगों को सीबीआई अफसर बनकर ठगते थे ये स्पेशल-4
गाजियाबाद। अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर अवैध कारोबारियों को ठगने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलत हासिल की है। ये शातिर गैंग खुद को सीबीआई अफसर बताकर बेरोजगारों को भी सीबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगते थे। इनके पास से स्कॉर्पियो, लैपटॉप, सीबीआई की मुहर, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर, लेटर पैड, फर्जी आई कार्ड और सीबीआई लिखी हुई टी शर्ट बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि फिल्म स्पेशल-26 में जिस तरह अक्षय कुमार अपने गैंग के साथ सीबीआई अफसर बनकर कुछ लोगों को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे, ठीक उसी तर्ज पर ये शातिर बदमाश भी कुछ लोगों को सीबीआई अफसर बनकर लूटते थे। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इन लोगों ने ‘स्पेशल-4′ का गैंग बना लिया था। जब ये कथित छापा मारने जाते तो सभी सीबीआई लिखी टी-शर्ट पहने हुए होते थे।
यह भी पढ़ें : एसी का तापमान 24 डिग्री होगा निर्धारित, सालभर में बचेगी 20 अरब यूनिट बिजली
बताया गया कि इस गैंग के कई मुखबिर हैं जो अवैध कारोबार करने वालों की सूचना इन्हें देते थे। ये गैंग ऐसे ही लोगों को अपना शिकार बनाता था। ‘शिकार’ की खबर मिलने के बाद ये गैंग उसकी पूरी जानकारी निकालता था और फिर उस पर सीबीआई अफसर बनकर धावा बोल उसे लूट लेते थे। इन चारों ने खुद के नाम भी सीबीआई अफसरों की तरह ही रखे थे। जब कहीं छापा मारने जाते तो एक दूसरे को नाम से न बुलाकर पद के नाम से बुलाते थे। मुख्य आरोपी विशाल खुद को सीनियर मेंबर एरिया अफसर कहता था जबकि बाकी के नाम जूनियर असिस्टेंट थे।
एसएसपी के मुताबिक पुलिस को इंदिरापुरम क्षेत्र से लगातार फर्जीवाड़े की शिकायतें आ रही थी। इन शिकायतों में फर्जी सीबीआई अफसरों के गैंग की शिकायतें ही सबसे ज्यादा थी, जो बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठग रहा था। गुरुवार देर रात को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भोवापुर के पास एकस्कॉर्पियो को रोका। उसमें 4 युवक सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास से सीबीआई की मुहर और लेटर पैड मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विशाल दुबे, विवेक दुबे व राहुल (रोहतास जिला, बिहार निवासी) के अलावा संदीप (रामपुर, श्रावस्ती निवासी) बताए। फिलहाल चारो भोवापुर में रह रहे थे। पुलिस ने इस गैंग को किराए पर देने वाले हरदीप और आकाश (बेहटा हाजीपुरा निवासी) को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : संविलियन के फैसले का स्वागत लेकिन वेतन विसंगति से नाखुश हैं शिक्षाकर्मी
गिरफ्तार आरोपियों में विवेक पोस्ट ग्रेजुएट है और वह यूपीएससी की परीक्षा भी दे चुका है। जबकि अन्य तीन में विशाल बीएससी ग्रेजुएट है। वहीं संदीप अभी बीएससी फर्स्ट ईयर में है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



