नांगलोई में नकली इंजन ऑयल बनाने की इकाई का भंडाफोड़, एक करोड़ रु का नकली सामान जब्त
नांगलोई में नकली इंजन ऑयल बनाने की इकाई का भंडाफोड़, एक करोड़ रु का नकली सामान जब्त
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस ने नकली इंजन ऑयल और लुब्रीकेंट के उत्पादन व बिक्री में शामिल एक अवैध विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नकली उत्पाद और मशीनरी जब्त की गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम ने नांगलोई के कमरुद्दीन नगर में छापा मारा और नकली लुब्रीकेंट के निर्माण, पैकिंग और लेबल लगाने में लगी एक पूरी तरह से चालू इकाई का भंडाफोड़ किया।
आरोपी संदीप (36) को अवैध गतिविधियों की निगरानी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने परिसर से लगभग 3,950 लीटर कच्चा और नकली लुब्रीकेंट तेल, लगभग 12,000 खाली बोतलें और बाल्टियां, नकली लेबल, पैक करने वाली सामग्री, रंग वाले रसायन और सीलिंग मशीनें जब्त कीं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नकली उत्पादों को असली लुब्रीकेंट के समान दिखाने के लिए डिजाइन किया गया था और एक अंतरराज्यीय नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों में इनकी आपूर्ति की गई थी।’
उन्होंने बताया कि यह इकाई नकली लुब्रीकेंट को छानने, रंगाई, भराई, लेबल लगाने और सील करने में सक्रिय रूप से शामिल पाई गई। जांच में पता चला कि आरोपी स्थानीय स्तर पर कम कीमत वाला लुब्रीकेंट खरीदते थे और नकली लेबल व पैक करके करके उसे ब्रांड के रूप में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि नकली लुब्रीकेंट ज्यादातर दिल्ली के बाहर के खरीदारों को नकद लेनदेन के माध्यम से बेचा जाता था।
उसी इलाके में स्थित एक दूसरे गोदाम पर भी छापा मारा गया, जिससे खाली ड्रम और बोतलें बरामद हुईं। जांच में पता चला कि संदीप पहले भी नांगलोई और मुंडका थानों में दर्ज इसी तरह के दो मामलों में शामिल था।
मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



