नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के नकली जूते बनाने वाली एक विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर इसके मालिक को पूर्वोत्तर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह इकाई सोनिया विहार इलाके में संचालित की जा रही थी जहां कथित तौर पर बड़े पैमाने पर ‘न्यू बैलेंस’, ‘नाइकी’, ‘एडिडास’ और ‘स्केचर्स’ जैसे ब्रांड के नकली स्पोर्ट्स जूते बनाए जा रहे थे।
आरोपी की पहचान सोनिया विहार के निवासी संदीप सिंह (44) के रूप में हुई है। उसे छापेमारी के दौरान मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ’28 जनवरी को पूर्वोत्तर दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के नकली जूते बनाने वाली इकाई के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर वहां छापा मारा।’
छापेमारी के दौरान परिसर में जूते बनाने की एक पूरी फैक्ट्री चालू पाई गई। कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि इकाई उनकी कंपनियों के ‘लोगो’ और ब्रांड नाम का अनधिकृत उपयोग कर कर जूते बना रही थी।
पुलिस ने मौके से छह मशीनें, नौ प्रिंटिंग स्क्रीन और 131 डाइ बरामद की हैं। जब्त की गई सामग्री का इस्तेमाल कंपनियों के लोगो और ब्रांड नाम छापने में किया जा रहा था। इसके अलावा, जूते बनाने में इस्तेमाल होने वाले छह रोल और बड़ी मात्रा में कच्चा माल भी जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया, ‘छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के जूतों के 9,616 ऊपरी हिस्से और उक्त कंपनियों के लोगो वाली 1,667 ‘स्टिकर शीट’ भी बरामद की गईं।’
इस मामले में धोखाधड़ी, जालसाजी और कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने कक्षा 12 तक पढ़ाई की है और वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से दिल्ली आया था। उसने चावड़ी बाजार में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम कर छपाई की तकनीक सीखी और बाद में अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। बाद में उस व्यवसाय को उसने नकली जूते बनाने की इकाई में बदल दिया।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश