नई दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 194.97 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 158.44 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,200.59 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,016.72 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल खर्च 3,922.81 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,791.49 करोड़ रुपये था।
एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अविक रॉय ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के राजस्व में दूसरी तिमाही में मंदी के बाद मजबूत सुधार दिखा। जीएसटी 2.0 के कारण वाहन में कुल मिलाकर वृद्धि हुई, जिसका फायदा एक्साइड ने उठाया।’
जीएसटी 2.0 सुधार, जो दूसरी तिमाही के अंत में लागू हुए, ने बैटरी उद्योग को बड़ा बढ़ावा दिया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय