पत्तनमथिट्ठा (केरल), 29 नवंबर (भाषा) भगवान अयप्पा के भक्तों को सबरीमला में गेस्ट हाउस की सुविधा दिलाने का झांसा देकर ठगने वाली फर्जी वेबसाइट का पता चला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पत्तनमथिट्ठा साइबर पुलिस ने शुक्रवार को इस फर्जी वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गूगल पर सबरीमला में बुकिंग के लिए उपलब्ध कमरों को ढूंढे जाते समय वेबसाइट के बारे में पता चला।
उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट (सन्निदानम गेस्टहाउस डॉटइन) अयप्पा भक्तों को सबरीमला में गेस्ट हाउस की सुविधाएं देने का दावा कर रही थी।
उन्होंने बताया कि कमरे बुक करने के लिए वेबसाइट पर दो मोबाइल फोन नंबर दिए गए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि वेबसाइट से कमरे बुक करने की कोशिश में कुछ भक्तों के पैसे डूब गए होंगे।
अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पुलिस को पता चला कि एक नंबर, हरियाणा के हामिद नाम के एक व्यक्ति का है जबकि दूसरे नंबर के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बाद में, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों में फर्जी वेबसाइट का मालिक हामिद और दूसरे फोन नंबर को संचालित करने वाला व्यक्ति शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) तथा सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रचेता जोहेब
जोहेब