अरुणाचल: वायुसेना के शहीद कॉरपोरल के परिवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

अरुणाचल: वायुसेना के शहीद कॉरपोरल के परिवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

अरुणाचल: वायुसेना के शहीद कॉरपोरल के परिवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की
Modified Date: May 7, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:10 pm IST

ईटानगर, सात मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल तागे हेलियांग के परिजन ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार सभी आतंकवादी गिरोह को नष्ट कर दे, ताकि किसी अन्य परिवार को वह कष्ट न सहना पड़े, जिससे वे गुजर रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के रहने वाले कॉरपोरल हेलियांग 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे।

कॉरपोरल हेलियांग की पत्नी चारो कामहुआ तागे ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का आह्वान किया।

 ⁠

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी तरह समर्थन देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी धरती का एक प्यारा बेटा खो दिया है। मेरे पति घटनास्थल से भाग सकते थे। लेकिन एक सैनिक होने के नाते उन्होंने दूसरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए उन्हें भागने में मदद करते हुए अपनी जान दे दी।’’

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पूरी तरह समर्थन करती हूं। अब समय आ गया है कि सरकार सभी आतंकी गिरोहों को ध्वस्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करे…।’’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किए गए हमले के बाद शहीद तागे के चाचा रुबू बुकर ने भावुक होते हुए कहा, ‘तागे की बहादुरी सच्ची देशभक्ति और साहस का प्रतीक है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’’

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में