कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हैं किसान: गहलोत

कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हैं किसान: गहलोत

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 04:05 PM IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को प्याज सहित विभिन्न फसलों के उचित दाम नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को कृषि को प्राथमिकता देते हुए किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करना चाहिए।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,“राजस्थान बाजरे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न मिलने के बाद अब मूंगफली, मूंग व सोयाबीन की फसल को भी किसान बाजार में एमएसपी से कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं।”

उन्होंने लिखा कि प्रदेश के अधिकांश केन्द्रों पर एमएसपी पर खरीद ही शुरू नहीं हुई है और जहां खरीद शुरू हुई है वहां लक्ष्य कम दिए हैं जिससे किसानों को उपज का दाम नहीं मिल रहा है।

उनके अनुसार, अब प्याज की बंपर पैदावार के कारण इसके भी उचित दाम किसान को नहीं मिल रहे हैं तथा किसान बेहद कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हो रहे हैं जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को कृषि को प्राथमिकता देकर किसानों को एमएसपी देना सुनिश्चित करना चाहिए जिससे किसानों को कम से कम घाटा तो न हो।”

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान