इस राज्य के किसान नहीं उठा पाएंगे PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त का लाभ, कृषि मंत्री ने बताई वजह
Farmers of this state will not get the 13th installment of PM Samman Nidhi : भूलेख सत्यापन और ई-केवाईसी दोनों कार्य आवश्यक हैं।
Kisano ko milega 0% loan
farmers of Chhattisgarh will not get PM Kisan 13th installment; दिल्ली : पीएम सम्मान निधि योजना की अभी तक 12वी किस्त जारी कर दी गई है। जल्द ही इस योजना की 13वीं किस्त किसानों के लिए अगले एक महीने के अंदर जारी की जा सकती है। जिसका इंतज़ार किसान बेसब्री से कर रहे है। मालूम हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है. यह पैसे 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया होता है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही किसानों को 13वी किस्त की सौगात नए साल यानि की 2023 के जनवरी तक दे दी जाएगी। वही अब इस योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ के किसानों को 13वीं किस्त की राशि नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़े : यूनिकॉर्न में शामिल हुई बीएलएस इंटरनेशनल, बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर के पार
सरकार ने धांधली रोकने के लिए सख्त कदम उठाए
farmers of Chhattisgarh will not get PM Kisan 13th installment: फिलहाल छत्तीसगढ़ के किसानों को 13वीं किस्त मिलने की संभावना कम है। दरअसल, राज्य के ज्यादातर किसानों ने अभी तक भूलेख सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं कराया है. पीएम किसान में हो रही धांधली को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. अगली किश्त प्राप्त करने के लिए भूलेख सत्यापन और ई-केवाईसी दोनों कार्य आवश्यक हैं।
यह भी पढ़े : हॉकी विश्व कप में भारत के लिये सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगा आस्ट्रेलिया : अजीत पाल
8 लाख किसानों ने सत्यापन नहीं कराया
farmers of Chhattisgarh will not get PM Kisan 13th installment: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 27,43,708 किसान पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में सक्रिय हैं. लेकिन पीएम किसान योजना की आगामी किस्त सिर्फ 19,75,340 किसानों को ही मिल पाएगी. यानी बाकी किसानों ने भूलेख सत्यापन और केवाईसी नहीं कराया है। आपको बता दें कि अगर किसी किसान ने अब तक भूलेख सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं कराया है तो उसके लिए 13 तारीख का लाभ मिलना मुश्किल होगा।अगर आपको इस संबंध में किसी तरह की मदद की जरूरत है तो केंद्र सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : FD Rates Hike: SBI के बाद अब इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, यहां जानें नई दरों की डिटेल्स
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें ई-केवाईसी
farmers of Chhattisgarh will not get PM Kisan 13th installment: सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर जाकर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद सर्च टैब पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।
यह भी पढ़े :बिहार में जहरीली शराब मामले में नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जो पिएगा वो मरेगा’’, 26 हुई मृतक संख्या
लाभार्थी सूची से बड़ी संख्या में किसानों के नाम काटे गए थे
farmers of Chhattisgarh will not get PM Kisan 13th installment: बता दें कि 12वीं किस्त के दौरान पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची में बड़ी संख्या में किसानों के नाम काटे गए थे. आशंका है कि भूलेखों का सत्यापन ना होने और ई-केवाईसी की प्रकिया ना पूरी होने के चलते बड़ी संख्या में किसानों के नाम इस बार भी लिस्ट से काटे जा सकते हैं. पिछले किस्त के दौरान उत्तर प्रदेश से अकेले 21 लाख किसानों का नाम बेनेफिशियरी लिस्ट से काटा गया था. अन्य राज्यों का भी लगभग यही हाल है।

Facebook



