फारूक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से ईरान में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

फारूक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से ईरान में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 11:19 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 11:19 pm IST
फारूक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से ईरान में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

श्रीनगर, 13 जून (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से ईरान में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का शुक्रवार को आग्रह किया।

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे पर भीषण हमले किए। उसने देश में लड़ाकू विमानों और तस्करी करके लाए गए ड्रोन से हमले किए, ताकि प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सके और शीर्ष जनरल और वैज्ञानिकों को मारा जा सके। इजराइल ने कहा कि यह हमला उसके प्रतिद्वंद्वी के परमाणु हथियार बनाने के और करीब पहुंचने से पहले जरूरी था।

इन हमलों से पश्चिम एशिया के दो धुर विरोधी देशों के बीच व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने इजराइल और ईरान से संयम बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ईरान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और सलामती सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए। उनके परिवार बहुत चिंतित हैं और हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।’’

अब्दुल्ला ने दोनों देशों के बीच तनाव से निपटने में बातचीत और कूटनीति के महत्व पर जोर दिया।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)