मणिपुर के शहीद बीएसएफ जवान दीपक के पिता ने कहा: मुझे अपने बेटे पर गर्व है

मणिपुर के शहीद बीएसएफ जवान दीपक के पिता ने कहा: मुझे अपने बेटे पर गर्व है

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 07:07 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 7:07 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

इंफाल, 12 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान दीपक चिंगाखम की मौत पर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के गमगीन होने के बीच उनके पिता ने कहा कि उन्हें अपने 25 वर्षीय बेटे के बलिदान पर गर्व है। जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में गोलाबारी के दौरान घायल होने के बाद दीपक की मृत्यु हो गयी थी।

शहीद जवान के पिता चिंगाखम बोनीबिहारी सिंह ने कहा, ‘‘हमें उसके बलिदान पर गर्व है। वह अप्रैल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुआ था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मैं काम करने में असमर्थ हूं।’’

दीपक के छोटे भाई चिंगाखम नाओबा सिंह ने कहा, ‘‘वह मुझे अक्सर फोन करते थे, मुझसे पूछते थे कि मुझे क्या चाहिए और हमेशा मुझसे कहते थे कि जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करो। अब वह दुनिया से चले गए हैं। मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं।’’

दीपक की मां भी सदमे में हैं और वह लगातार रो रही हैं एवं अपने बेटे को वापस लाने की मांग कर रही हैं।

चिंगाखम का पार्थिव शरीर मंगलवार को विमान से इंफाल हवाई अड्डे पर लाया जायेगा।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)