कार नहर में गिरी, पिता-पुत्र और पौत्र की मौत
कार नहर में गिरी, पिता-पुत्र और पौत्र की मौत
जयपुर, 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार इंदिरा गांधी नहर में गिर गई जिससे कार सवार पिता-पुत्र और पौत्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह राठी खेड़ा तलवाड़ा झील के पास कार अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। कार में सवार पिता पुत्र और पौत्र की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मरगूब आलम (48) उनका बेटा मोहम्मद सानिब अली (16) और पौत्र मोहम्मद हसनैन (3) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा कार सीखने के दौरान हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



