पांच साल के मासूम को बाथरूम में ले जाकर स्कूल के कर्मचारी ने की ऐसी हरकत, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
पांच साल के मासूम को बाथरूम में ले जाकर स्कूल के कर्मचारी ने की ऐसी हरकत! Female Employee of School Attempt Rape with 5 Year Minor girl
Teacher accused
गुरुग्राम: Attempt Rape with 5 Year Minor हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने पांच वर्षीय छात्रा के खिलाफ कथित यौन हिंसा के मामले में एक निजी स्कूल की दाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लड़की के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी निजी स्कूल में कक्षा केजी की छात्रा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Attempt Rape with 5 Year Minor बच्ची ने अपनी मां से कहा कि जब वह आठ अगस्त को शौचालय गई, तो स्कूल की ‘दाई’ ने उसके जननांगों अंगों को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद माता-पिता ने स्कूल और पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत के बाद 30 वर्षीय दाई के खिलाफ बच्चों को यौन अपराधों से बचाने वाले कानून (पॉक्सो) की धारा छह के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरिंदर कौर ने कहा, ‘‘एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन पहले हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। एक जांच चल रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।” स्कूल के संचालक ने कहा कि अगर दाई ने अपराध किया है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए और हमने सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिये हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



