Gurugram Student Sexual Harassment: स्टूडेंट को ट्यूशन के बहाने बुलाती थी घर, खिलाती थी सेक्सवर्धक दवा.. फिर पूरी करती थी अपनी हवस.. 50 से ज्यादा बार..
सिलसिला आगे बढ़ा तो वह स्टूडेंट को होटल ले जाने लगी। इतना ही नहीं बल्कि टीचर संबंध बनाते हुए अपना वीडियों भी बनाती थी। पुलिस के हाथ यह वीडियो लग चुके है।
Female teacher Forced sex relation with students || Image- IBC24 News File
- 🟥 गुरुग्राम में महिला टीचर की करतूत उजागर
- 🟧 12वीं के छात्र का करती थी यौन उत्पीड़न
- 🟨 पुलिस ने जांच के बाद भेजा जेल
Female teacher Forced sex relation with students: नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला टीचर कभी घर पर तो कभी होटलों में स्टूडेंट्स के साथ सेक्स रिलेशन बनाती थी। जानकारी के मुताबिक़ करीब 50 से ज्यादा बाद उसने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाये। फिलहाल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी महिला टीचर को जेल दाखिल करा दिया गया है।
Read MORE: UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला टीचर की उम्र 40 साल है। वह अक्सर 12वीं कक्षा के एक स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी के बहाने घर पर बुलाती थी। वह पति के ड्यूटी जाते ही उसे फोन करती थी। स्टूडेंट के आते ही उसे टीचर सेक्स पावर की दवा खिलाकर अपनी हवस पूरी करती थी।
Female teacher Forced sex relation with students: सिलसिला आगे बढ़ा तो वह स्टूडेंट को होटल ले जाने लगी। इतना ही नहीं बल्कि टीचर संबंध बनाते हुए अपना वीडियों भी बनाती थी। पुलिस के हाथ यह वीडियो लग चुके है। महिला टीचर के फोन से दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ करीब 50 से ज्यादा बार शारीरिक संबंध बनाये है।
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर को 12th क्लास के स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया है।टीचर शादीशुदा है। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद 40 वर्ष की आयू की महिला टीचर किशोर को एग्जाम की तैयारी के नाम पर घर बुलाती। पहली बार घर… pic.twitter.com/SBg9brvqcs
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 22, 2025

Facebook



