Watch Video: महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, अश्लील हरकत कैमरे में कैद, आरोपी युवक गिरफ्तार

इस शर्मनाक हरकत का पता तब चला जब युवती ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जोधपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसकी अश्लील हरकत वाला वीडियो वायरल हो चुका है।

Watch Video: महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, अश्लील हरकत कैमरे में कैद, आरोपी युवक गिरफ्तार

Female YouTuber molested obscene act caught on camera

Modified Date: April 18, 2023 / 07:52 pm IST
Published Date: April 18, 2023 7:50 pm IST

Female YouTuber molested obscene act caught on camera: जोधपुर। अपनी मेजबानी के लिए मशहूर शहर जोधपुर एक सनकी युवक की हरकत से शर्मसार हो रहा है। इस युवक ने एक विदेशी महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी है। उसकी यह गंदी हरकत का वीडियो विदेशी सैलानी के मोबाइल में कैद हो गया। इस शर्मनाक हरकत का पता तब चला जब युवती ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जोधपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसकी अश्लील हरकत वाला वीडियो वायरल हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कोरियन महिला जोधपुर घूमने आयी थी। खान-पान, मीठी बोली और विदेशी लोगों के लिए पलक पावड़े बिछाने वाले ब्लू सिटी जोधपुर को अपने वीडियो में कैद कर रही थी। दक्षिण कोरिया के यूनी शहर निवासी इसी दौरान शहर के भीतरी इलाके पचेटिया हिल पहुंची थी। वहां की खूबसूरती सीढ़ियों को से नीचे उतरते हुए अपने मोबाइल में कैद कर रही थी इस दौरान उसे एक युवक दिखाई दिया। विदेशी महिला सैलानी इस युवक को देखने के बाद थोड़ा असहज महसूस करती है। और शायद उसकी भावनाओं को पहले ही समझ जाती है। जैसे ही वह उसके नजदीक पहुंचती है, तभी युवक उसके साथ अश्लील हरकत कर देता है।

read more:  Satta News: राजधानी में चल रहा था सट्टा अवैध का कारोबार, दो सटोरिए गिरफ्तार 

 ⁠

वायरल वीडियो में देखी गई अश्लील हरकत

वायरल वीडियो ने देखा जा रहा है ​कि विदेशी महिला सैलानी मदद की गुहार करते हुए तेज गति से भागते हुए सीढ़ियां उतरने लगी। लेकिन यह युवक वहां भी उसका पीछा करने लगता है। और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह किस निर्लज्जता से ना केवल उसके साथ छेड़छाड़ करता है बल्कि अपने शहर की साख को भी बट्टा लगा रहा है।

read more:  बीजापुर विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, चुनावी साल में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 

ऐसे पकड़ में आया आरोपी युवक

दक्षिण कोरिया निवासी यह युवती ब्लॉगर है। और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा है जोधपुर बहुत बढ़िया है। इस वीडियो के साथ ही उसने जोधपुर पुलिस को भी टैग किया। युवती की ओर से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड करने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। और इस युवक की पहचान कर उसे शांति भंग यानी 151 की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com