नए भारतीय शास्त्रीय नृत्य निर्देशन का संग्रह प्रस्तुत करने वाला महोत्सव
नए भारतीय शास्त्रीय नृत्य निर्देशन का संग्रह प्रस्तुत करने वाला महोत्सव
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) आगामी उत्सव ‘फेस्टिवल ऑफ न्यू कोरियोग्राफीज – कला यात्रा 2026’ में नयी शास्त्रीय नृत्य रचनाओं का चयनित संग्रह प्रस्तुत किया जाएगा, जो समकालीन कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से भारत की शाश्वत सभ्यतागत चेतना को प्रतिबिंबित करेगा।
कमानी ऑडिटोरियम में 13, 14, 15, 28 और 29 जनवरी को होने वाले पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर के 10 प्रतिष्ठित नृत्य समूह शामिल होंगे।
यह कला, संस्कृति और भाषा विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य केंद्र (सीआईसीडी), जिसे श्री कामाख्या कलापीठ के नाम से भी जाना जाता है, और शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
सोनल मानसिंह ने कहा, ”फेस्टिवल ऑफ न्यू कोरियोग्राफीज’ केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, यह एक सभ्यतागत संवाद है। 2026 के संस्करण की कल्पना एक ऐसे स्थान के रूप में की गई है जहां युवा और वरिष्ठ कलाकार समान रूप से भारत की सांस्कृतिक विरासत के साथ गहराई से जुड़ते हैं, जो शाश्वत मूल्यों और समकालीन समाज दोनों के बारे में बात करते हैं।’
महोत्सव की शुरुआत ‘अमृत-मंथन’ से होगी, जो मानसिंह द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया एक बड़े स्तर की प्रस्तुति है।
भाषा तान्या वैभव
वैभव

Facebook


