ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी! Fierce fire after collision between truck and tanker
वड़ोदरा: Fierce fire after collision between truck and tanker गुजरात के वड़ोदरा जिले में रविवार सुबह एक ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वडू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना वड़ोदरा शहर से 40 किलोमीटर दूर मसार गांव के पास सुबह साढ़े छह बजे हुई।
Fierce fire after collision between truck and tanker उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक में टाइल लदी थीं, जो पदरा और जम्बूसर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक खाली टैंकर से टकरा गया।’’ टक्कर के बाद ट्रक और टैंकर दोनों के चालक कैबिन में आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि दोनों वाहनों के चालकों और टैंकर के खलासी की आग में झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक का खलासी झुलस गया जिसे वड़ोदरा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



