ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी! Fierce fire after collision between truck and tanker

ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Modified Date: June 4, 2023 / 01:43 pm IST
Published Date: June 4, 2023 1:23 pm IST

वड़ोदरा: Fierce fire after collision between truck and tanker गुजरात के वड़ोदरा जिले में रविवार सुबह एक ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वडू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना वड़ोदरा शहर से 40 किलोमीटर दूर मसार गांव के पास सुबह साढ़े छह बजे हुई।

Read More: Surajpur Assembly Election 2023 : सूरजपुर में IBC24 का जनकारवां, जानिए कौन है यहां का सिकंदर 

Fierce fire after collision between truck and tanker उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक में टाइल लदी थीं, जो पदरा और जम्बूसर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक खाली टैंकर से टकरा गया।’’ टक्कर के बाद ट्रक और टैंकर दोनों के चालक कैबिन में आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि दोनों वाहनों के चालकों और टैंकर के खलासी की आग में झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक का खलासी झुलस गया जिसे वड़ोदरा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।