स्माइल एयरवेज के प्लेन में सीट को लेकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

Fight over seat in Smile Airways plane :  विमान में सवार एक यात्री के अनुसार, यह घटना 26 दिसंबर को विमान के टेकऑफ़ के लिए रनवे पर जाने से ठीक

स्माइल एयरवेज के प्लेन में सीट को लेकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
Modified Date: December 29, 2022 / 08:01 am IST
Published Date: December 29, 2022 8:01 am IST

नई दिल्ली : Fight over seat in Smile Airways plane : आपने ट्रेन में सीट के लिए झगड़े होते देखे होंगे, लेकिन क्या आपने सुना है की प्लेन में भी सीट के लिए मारपीट हुई हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, बैंकॉक से कोलकाता जा रहे Thai Smile Airways के प्लेन में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विमान के अंदर हाथापाई की ये वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर की गई। क्लिप में, कुछ को-पैसेंजर्स द्वारा एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉक्टर बोले – एक या दो दिन और… 

मां को लेकर चिंतित था मार खाने वाला पैसेंजर

Fight over seat in Smile Airways plane :  विमान में सवार एक यात्री के अनुसार, यह घटना 26 दिसंबर को विमान के टेकऑफ़ के लिए रनवे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। वह अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम न छापने की शर्त पर घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि वह अपनी मां को लेकर चिंतित था जो उस सीट के पास बैठी थी, जहां घटना हुई थी। बाद में अन्य यात्रियों और एयर होस्टेस ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत किया। यात्रियों के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 14वें दिन भी संविदा कर्मचारियों का हड़ताल जारी, स्वास्थ्य कर्मी अलग अलग तरीकों से कर रहे हैं विरोध 

थाई स्माइल एयरवेज ने नहीं की कोई टिप्पणी

Fight over seat in Smile Airways plane :  विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। यह तुरंत पता नहीं चल सका कि लैंडिंग के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं।क्लिप में, दो यात्रियों को बहस करते देखा गया, उनमें से एक ने कहा-“अपने हाथ नीचे करो”, और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। थाई स्माइल एयरवेज से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.