PM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉक्टर बोले – एक या दो दिन और…

PM Narendra Modi mother health update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 07:40 AM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 07:40 AM IST

PM Narendra Modi Mother Hiraba

अहदाबाद : PM Narendra Modi mother health update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद में एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर अहमदाबाद पहुंचे और अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की। मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ आर के पटेल भी थे। अस्पताल ने कहा कि पीएम मोदी की मां की हालत स्थिर है और वो ठीक हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात अभियान : आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, लेंगे योजनाओं का फीडबैक 

मां का हाथ पकड़कर बैठे रहे पीएम मोदी

PM Narendra Modi mother health update :  अस्पताल ने अपने बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की मां अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।’ जानकारी के मुताबिक अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी अपनी मां का हाथ पकड़कर उनके पास बैठे रहे और उनकी हालत में सुधार देखने के बाद वहां से रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : गायक पर की गई नोटों बारिश, लोगों ने उड़ाए 20 लाख रुपये… 

हीराबा की हालत स्थिर

PM Narendra Modi mother health update :  अस्पताल से बाहर निकलकर राज्यसभा सांसद ठाकोर ने कहा, ‘हीराबा की हालत स्थिर है। एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के साथ बैठे और निराश दिखे, लेकिन साथ ही कहा, हीराबा की हालत ठीक है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें : नए साल में शुक्र गोचर से बन रहा ‘महालक्ष्मी राजयोग’, इन चार राशि वाले लोगों को मिलेगा बेहिसाब पैसा, व्यापार में भी मिलेगा फायदा 

‘आईसीयू में नहीं हैं हीराबा ‘

PM Narendra Modi mother health update :  बनासकांठा से लोकसभा सांसद परबतभाई पटेल ने भी कहा, ‘हीराबा आईसीयू में नहीं हैं और लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।’

इस दौरान अन्य दलों के नेताओं ने हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार शाश्वत और अनमोल है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मुझे उम्मीद है कि आपकी मां जल्द ही ठीक हो जाएंगी।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें