वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की
Modified Date: October 9, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: October 9, 2025 10:18 pm IST

अयोध्या, नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंची सीतारमण ने रामलला की आरती की और राम दरबार तथा देवी दुर्गा के मंदिर में दर्शन किए।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि सीतारमण ने मंदिर परिसर में स्थित कुबेर टीले पर भगवान शिव का अभिषेक भी किया।

 ⁠

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय इस दौरान सीतारमण के साथ थे और उन्होंने उन्हें मंदिर परिसर के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वित्त मंत्री का फूलों से स्वागत किया। अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था और भविष्य की विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद थे।

त्रिपाठी ने बताया कि राम मंदिर परिसर में सीतारमण ने चंपत राय और नृपेंद्र मिश्रा के साथ राम मंदिर निर्माण के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र के आगमन की तैयारियों पर भी बैठक की।

भाषा

सं जफर

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में