छत्रपति संभाजीनगर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में अभिनेता एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सयाजी शिंदे के पौधारोपण स्थल पर आग लगने से पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पलवान गांव स्थित ‘सह्याद्री देवराई’ परियोजना में बुधवार रात करीब नौ बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
सयाजी शिंदे ने इस घटना को ‘‘गंभीर’’ बताया और पौधारोपण के आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।
अधिकारी ने बताया कि बीड ग्रामीण पुलिस ने अपने नियंत्रण कक्ष को सतर्क किया और दमकल विभाग को सूचित किया। बीड में दमकल वाहन खराब होने के कारण, गेवराई अग्निशमन केंद्र से दमकल वाहन बुलाये गये।
उन्होंने बताया कि करीब 90 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
‘सह्याद्री देवराई’ की वेबसाइट के अनुसार, पलवान पौधारोपण स्थल पर काम अगस्त 2017 में शुरू हुआ था। वेबसाइट में बताया गया है कि इस परियोजना के तहत 40 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 1.65 लाख पेड़ लगाए गए थे।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य अभिनेता शिंदे को पेड़-पौधों के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने पिछले महीने कहा था कि अगर सरकार अक्टूबर 2026 में शुरू होने वाले कुंभ मेले से पहले नासिक के तपोवन क्षेत्र में ‘साधु ग्राम’ बनाने के लिए वृक्षों को काटने पर अड़ी रही तो वे इसका विरोध करेंगे।
इसी बीच, एक मराठी समाचार चैनल पर शिंदे ने कहा, ‘‘सह्याद्री देवराई में आग लगने की घटना गंभीर है। ऐसी घटनाओं से न केवल पेड़ नष्ट होते हैं, बल्कि वहां मौजूद सूक्ष्मजीवों को भी नुकसान पहुंचता है।’’
राज्य सरकार के वृक्षारोपण के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का दावा है कि उसने इस क्षेत्र में 15 लाख पौधे लगाए हैं। लेकिन वे पेड़ कहां हैं जिनका नाम ‘गिनीज बुक’ (ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) में दर्ज है?’’
भाषा यासिर शफीक
शफीक