गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल शोरूम में आग, दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक

गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल शोरूम में आग, दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक

गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल शोरूम में आग, दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक
Modified Date: April 4, 2025 / 08:56 am IST
Published Date: April 4, 2025 6:06 am IST

गुरुग्राम, तीन अप्रैल (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के अशोक विहार स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अशोक विहार में पालम विहार रोड पर स्थित युवान शोरूम में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई।

आग लगने का कारण बिजली के मीटर में ‘शॉर्ट सर्किट’ बताया जा रहा है।

 ⁠

शोरूम के कर्मचारियों ने आग लगते ही इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग फैलने लगी तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस दौरान शोरूम में रखे करीब दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए।

शोरूम के मालिक आयुष ने बताया कि उनके बिजली मीटर में दिक्कत थी, जिसे ठीक करने या बदलने के लिए उन्होंने बिजली निगम को ईमेल के जरिए सूचना दी थी।

दमकल अधिकारी सिंह ने कहा, ‘‘जैसे ही आग लगी, बेसमेंट में रखी लीथियम बैटरियों में भी आग लग गई जिससे हल्के धमाके हुए। हालांकि, कोई बैटरी फटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।’’

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।