दिल्ली में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास में आग लगी

दिल्ली में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास में आग लगी

दिल्ली में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास में आग लगी
Modified Date: January 14, 2026 / 10:10 am IST
Published Date: January 14, 2026 10:10 am IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली में मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास में बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि घटना के समय पटना साहिब के सांसद घर पर थे या नहीं।

डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि प्रसाद के आवास पर आग लगने की सूचना सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर मिली। आग घर के एक कमरे में रखे फर्नीचर में लगी थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में