पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के पास रसायन फैक्टरी में आग लगी

पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के पास रसायन फैक्टरी में आग लगी

पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के पास रसायन फैक्टरी में आग लगी
Modified Date: October 21, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: October 21, 2025 12:11 pm IST

कोलकाता, 21 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर के पास मंगलवार सुबह एक रसायन फैक्टरी में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने का पता सुबह पांच बजे चला था।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्टरी से काफी दूर से ही धुएं का विशाल गुबार देखा जा सकता था और फैक्टरी में विस्फोट की आवाज भी सुनी गई।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में