नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) दक्षिण दिल्ली में कपड़े के एक गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर साउथ एक्सटेंशन के ‘पार्ट वन’ में एक इमारत में स्थित गोदाम में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं और करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में रखे कपड़े जल गये। उन्होंने बताया कि जिस इमारत में आग लगी उसमें एक बेसमेंट, दो तल और छत है।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश