दिल्ली के प्रीत विहार में कोचिंग सेंटर में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दिल्ली के प्रीत विहार में कोचिंग सेंटर में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मंगलवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से विद्यार्थियों में दहशत फैल गई, हालांकि वे सभी समय रहते इमारत से बाहर आ गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कुछ विद्यार्थी आग से बचने के लिए छत पर चले गए और बगल की इमारत में कूद गए जबकि अन्य कोचिंग सेंटर से बाहर आ गए।
इसके अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न 12 बजकर 45 मिनट पर प्रीत विहार इलाके में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी छात्र खुद ही इमारत से बाहर निकल गए। आग के कारण कोई नहीं झुलसा है।’’
अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने अपराह्न दो बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।
भाषा खारी माधव
माधव

Facebook



