दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: May 18, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: May 18, 2025 3:17 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) मध्य दिल्ली में एक इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना से छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 11.08 बजे ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।’’

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में