नोएडा में स्थित धर्मा अपार्टमेंट में लगी आग, चार मोटरसाइकिल जलीं

नोएडा में स्थित धर्मा अपार्टमेंट में लगी आग, चार मोटरसाइकिल जलीं

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 10:30 AM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 10:30 AM IST

नोएडा, 10 जून (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित धर्मा अपार्टमेंट में बीती रात आग लगने के चलते भूतल पर खड़ी चार मोटरसाइकिल जल गईं। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग के चलते काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां रह रहे लोग अपार्टमेंट में फंस गए थे। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग को बीती रात तीन बजे धर्मा अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और ‘हाइड्रोलिक प्लेटफार्म’ भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि आग भूतल पर स्थित ‘इलेक्ट्रिकल पैनल’ में लगी थी, जिसने आसपास खड़ी मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि चार मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जल गई हैं, जबकि वहां खड़ी कई मोटरसाइकिल और स्कूटी को जलने सेबचा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के चलते काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से उक्त सोसाइटी में रहने वाले लोग फंस गए थे, तथा अपनी जान बचाने के लिए ऊपर के तल पर चले गए थे। यह अपार्टमेंट छह मंजिला है और इसमें 21 फ्लैट बने हैं।

सं भाषा नेत्रपाल जोहेब

जोहेब