नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दिल्ली के ओखला लैंडफिल में शुक्रवार को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा, जिसमें लैंडफिल से धुआं निकलता नजर आ रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न करीब 2:45 बजे ओखला लैंडफिल में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।’’
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन