नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक ग्रेन्यूल (प्लास्टिक का दाना) का निर्माण करने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह लगभग सात बजकर लगभग 15 मिनट पर फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली और पानी के पांच टैंकर मौके पर भेजे गए।
उन्होंने बताया, ‘‘आग की तीव्रता स्पष्ट होते ही अतिरिक्त अग्निशमन इकाइयों को सेवा में लगाया गया। आखिर में कुल 21 अग्निशमन वाहन तैनात किए गए।’’
सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा