रांची में सैन्य फायरिंग रेंज के भीतर स्थित कबाड़ टायर यार्ड में आग लगी, कोई हताहत नहीं
रांची में सैन्य फायरिंग रेंज के भीतर स्थित कबाड़ टायर यार्ड में आग लगी, कोई हताहत नहीं
रांची, 24 जनवरी (भाषा) बरियातु सैन्य फायरिंग रेंज के अंदर स्थित एक कबाड़ टायर यार्ड में शनिवार दोपहर के समय आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना दोपहर करीब एक बजे घटी और इस दौरान सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में काले धुएं के गुबार से आसमान ढक गया।
सदर थाने के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही करीब 12 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं।’
उन्होंने बताया कि परिसर के खुले आंगन में सैकड़ों पुराने टायर जमा थे और आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप


Facebook


