नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: January 7, 2026 / 02:39 pm IST
Published Date: January 7, 2026 2:39 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक जूता निर्माण कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, जूते और चप्पल बनाने वाली इस फैक्ट्री की तीनों मंजिलों में आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर मौजूद थे, लेकिन वे समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे जिससे किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली दमकल सेवा को आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12.07 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों का अभियान जारी है।

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन


लेखक के बारे में