दक्षिण कोलकाता के गेस्ट हाउस में लगी आग

दक्षिण कोलकाता के गेस्ट हाउस में लगी आग

दक्षिण कोलकाता के गेस्ट हाउस में लगी आग
Modified Date: September 25, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: September 25, 2025 2:51 pm IST

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) दक्षिण कोलकाता में एक चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को लगाया गया। आग लगने की सूचना दोपहर करीब एक बजे मिली।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अनवर शाह रोड इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में आग लगने से वहां रह रहे लोगों में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने का काम जारी है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इमारत के अंदर कोई फंसा न हो।’’

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में