नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार सुबह एक बिजली कंपनी के बॉयलर में आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों को पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11:35 बजे मिली थी और अग्निशमन अभियान एक घंटे से अधिक समय तक चला।
उन्होंने कहा, ‘पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग बुझाने का काम दोपहर 12:55 बजे तक चला। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’
कंपनी के एक कर्मचारी अनिल ने कहा, ‘आग लगने के समय वहां 55 कर्मचारी मौजूद थे और कोई हताहत नहीं हुआ है। हम आग लगने के सही कारण का पता लगा रहे हैं।’
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)