पूर्वी कोलकाता की झुग्गी बस्ती में आग, कोई हताहत नहीं

पूर्वी कोलकाता की झुग्गी बस्ती में आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 09:44 AM IST

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पूर्वी कोलकाता के मेट्रोपॉलिटन इलाके में शनिवार तड़के एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग में कम से कम 10 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार दमकल की चार गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ संदेह है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी। फॉरेंसिक जांच से आग लगने के कारण की पुष्टि होगी।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत