जम्मू कश्मीर सिविल सचिवालय में लगी आग, एक घंटे बाद काबू पाया गया

जम्मू कश्मीर सिविल सचिवालय में लगी आग, एक घंटे बाद काबू पाया गया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

जम्मू, 30 मार्च (भाषा) सिविल सचिवालय परिसर के भीतर बुधवार को आग लग गई।

अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक कमरे में पूर्वाह्न पौने दस बजे आग लगी जिसके बाद वह आसपास के कमरों तक फैल गई। उन्होंने कहा कि सचिवालय अग्निशमन स्टेशन और शहर प्रशासन के दमकल ने मिलकर आग बुझाई।

अधिकारी ने कहा कि लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य इमारत के पीछे एक अस्थायी दो मंजिला संरचना के पहले तल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश