श्रीनगर, 30 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आग लगने की घटना में छह आवासीय मकानों सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के मेहमम मोहल्ला में शुक्रवार तड़के आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि आग में छह आवासीय मकानों सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन ने छह आवासीय परिवारों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत स्वीकृत और वितरित की है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश