नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि टिन-शेड में बने गत्ते के डिब्बों के गोदाम में यह आग लगी और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें मंगलवार रात करीब 11 बजकर 38 मिनट पर पूठ खुर्द इलाके में आग लगने की सूचना मिली। हमनें दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया और स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी।’’
उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद उस जगह को ठंडा करने की प्रक्रिया शुरू कर है।
गर्ग ने बताया, ‘‘गोदाम का कुछ हिस्सा आंशिक रूप ढह गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’
भाषा खारी पवनेश
पवनेश