Fire in Baradari Market: छोटी बारादरी मार्केट में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सामान, मची अफरा-तफरी
Fire in Baradari Market: छोटी बारादरी मार्केट में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सामान, मची अफरा-तफरी Patiala Choti Baradari market
Fire in Baradari Market
Fire in Baradari Market: पटियाला। तपती गर्मी के बीच इन दिनों आगजनी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के पटियाला से सामने आया जहां छोटी बारादरी मार्किट में अचानक आग लग गई। आग लगने के मामले पर DSP कनैल सिंह ने बताया, कि “…जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे हैं और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। कोई हताहत नहीं है, लेकिन सामान का नुकसान हुआ है। ”
Read More: Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 63 घंटे के लिए रद्द हुई 72 मेल-एक्सप्रेस और 956 लोकल ट्रेनें, रेलवे ने बताई ये वजह
#WATCH पटियाला, पंजाब: पटियाला की छोटी बारादरी मार्किट में आग लग गई। pic.twitter.com/goW6iiKLbk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
Read More: Weather Update: राजधानी में मौसम लेगा करवट, हल्की बारिश के साथ आने वाला है तूफान, IMD ने दिया अपडेट
बता दें कि आज नोएडा के सेक्टर-119 में भी आम्रपाली जोडिएक के बाजार की एक दुकान के बाहर आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद बाजार के भूतल में एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आसपास की कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के अनुसार, किराना स्टोर के अंदर रखे सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भी आगजनी की खबर आई।
Read More: Amethi Accident: तेज रफ्तार का कहर… कंटेनर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, तीन बच्चों की मौत कई घायल
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के स्थित एक कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट का कारण आग लग गई। सीतापुर CFO सुभाष सिंह ने बताया, कि “हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हम तत्काल अग्निशामक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। तीन मंजिला इमारत की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगी हुई थी। आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। अगर आग तत्काल नहीं बुझाई जाती तो ये भीषण हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।”
#WATCH सीतापुर, उत्तर प्रदेश: CFO सुभाष सिंह ने बताया, “हमें आग लगने की सूचना मिली थी… हम तत्काल अग्निशामक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे… तीन मंजिला इमारत की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगी हुई थी… आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। अगर आग तत्काल नहीं बुझाई जाती तो ये भीषण हो सकती… https://t.co/lBhtsYUYPs pic.twitter.com/zAsIDlUqbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024

Facebook



